संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई
स्वास्थ्य विभाग खंड झंडुत्ता की ओर से ग्राम पंचायत सुन्हानी राज किशोर दिवस का आयोजन किया गया
जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान कुसुम लता तथा उप प्रधान राजेश महाजन ने संयुक्त रूप से की ।
खंड चिकित्सा अधिकारी की ओर से स्वास्थ्य शिक्षक श्री रमेश चंदेल तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती विमला ठाकुर ने भी इस जागरूकता शिविर में भाग लिया । युवाओं को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने कहा कि भारतवर्ष में प्रतिवर्ष लगभग 11 लाख युवा तथा किशोर नशों के कारण मौत के शिकार हो जाते हैं । यह आंकड़ा लगभग 3000 प्रतिदिन बैठता है जो कि राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है ।उन्होंने युवाओं से नशा,जो कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है,से दूर रहने का आह्वान किया तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने को कहा ।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडुत्ता तथा सिविल अस्पताल बरठीं में ‘दिशा केंद्रों’ ने काम करना शुरू कर दिया है जिनका उद्देश्य किशोर, किशोरियों तथा युवाओं को युवावस्था में होने वाले स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों पर, सप्ताह में 2 दिन, शुक्रवार तथा शनिवार को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाता है ।
इस अवसर पर युवक मंडल प्रधान कपिल, अक्षय, गौरव आदि सहित लगभग 40 युवाओं तथा आशा कार्यकर्ता विमला देवी, नर्मदा देवी, मीना कुमारी, प्रमिला देवी, रीना कुमारी आदि ने भी भाग लिया ।