skip to content

गुरदीप सैनी बने स्पेशल ओलोम्पिक एसोसिएशन के प्रधान !

Updated on:

19 3

प्रदीप कल्याण नाहन 

नाहन :-  जिला मुख्यालय नाहन में स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रगति सबलोक ने की। बैठक के दौरान गत वर्ष में हुई गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पुरानी जिला कार्यकारिणी को डिसोल्व किया गया और सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में

गुरदीप सैनी को प्रधान नियुक्त किया गया जबकि मनीष अग्रवाल को उप प्रधान, निशांत जैन को सचिव,आशुतोष गुप्ता को महासचिव,अमित अत्री को संयुक्त सचिव, विनीत सिंगल को कोषाध्यक्ष,मेघा शर्मा को खेल विशेषज्ञ, रुचि कोटिया को आईडी विशेषज्ञ,देवेंद्र कुमार वर्मा को मीडिया प्रभारी,असलम खान और देवी दत्त चौधरी को एनजीओ रिप्रेजेंटेटिव,रहनुमा और अर्चना सैनी को एग्जीक्यूटिव मेंबर के तौर पर नियुक्त किया गया। 

जबकि प्रतिभा कौशिक को पैटर्न और प्रगति सबलोक को कोपैटर्न बनाया गया। इस दौरान स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन के जिला महासचिव नियुक्त किए गए आशुतोष गुप्ता ने एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्षा मल्लिका नड्डा का धन्यवाद किया और नई कार्यकारिणी बनने पर सभी को बधाई दी।

Leave a Comment