चमन ठाकुर चंबा
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सुंडला की बैठक सुंडला में आयोजित की गई। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सत्यमेव जयते ने की। बैठक के दौरान जयराम सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत से चर्चा की व जानकारी दी।
इस दौरान आगामी 15 सितंबर से मंडल डलहौजी में शुरू होने जा रही ई विस्तारक योजना के बारे में भी चर्चा की। सत्यमेव जयते ने कहा कि कोविड -19 के दौरान प्रदेश की जयराम सरकार ने प्रदेश भर में सराहनीय कार्य किए हैं।
जिला में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सीएमओ चंबा समेत प्रत्येक उपमंडलाधिकारियों ने प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अति सराहनीय कार्य किए है।