1.अभियोग सँख्या 192/20 दिनाँक 28.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 279,304A भा0द0स0 थाना बड़सर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव घोड़ी डाकघर धबीड़ी तहसील बिझड़ जिला हमीरपुर के ब्यान पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 28-10-2020 को समय करीब 03.00 बजे दिन अपने घर के आँगन में खड़ा था तो एक ट्रैक्टर गाँव की तरफ आ रहा था और ट्रैक्टर को मोड़ पर पलट दिया । मौका पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर चालक घायलावस्था में पड़ा था जिसे उपचार हेतु बरठीं ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
2.अभियोग सँख्या 230/20 दिनाँक 28.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 279,337 भा0द0स0 व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम थाना हमीरपुर।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव ठमाणी मन्जली डाकघर सौर तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के ब्यान पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 28-10-2020 को समय 09.00 बजे रात यह सड़क के किनारे से दुकान से सामान लेकर अपने घर जा रहा था तो एक ट्रक ने इसे टक्कर मार दी । इस हादसा से इसके शरीर पर चोटें आईं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है ।
3.अभियोग सँख्या 193/20 दिनाँक 28.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 451,323,504 भा0द0स0 थाना बड़सर।
यह अभियोग महिला शिकायतकर्ता निवासी गाँव जजल डाकघर नारा तहसील बड़सर जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 28-10-2020 को समय करीब 04.30 बजे दिन यह टंकी से पानी भर रही थी तो इसकी चाची ने इसे पानी गिराने के लिए गाली-गलोच की व कमरा में आकर इसे व इसकी दादी को मारपीट की । इस मारपीट से शिकायतकर्ता व उसकी दादी को चोटें आईं हैँ । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
4.अभियोग सँख्या 110/20 दिनाँक 29.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 थाना सुजानपुर।
यह अभियोग महिला शिकायतकर्ता निवासी गाँव बरोड़ू डाकघर नलाही तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 29-10-2020 को समय करीब 09.30 बजे प्रातः यह अपने घर के समीप क्यारियों को पानी लगा रही थी तो इसकी पड़ोसन व उसकी बहुओं ने रास्ते के किनारे पत्थर लगाने को लेकर इसका रास्ता रोककर गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
5. अभियोग सँख्या 111/20 दिनाँक 29.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 336,504,506,34 भा0द0स0 व धारा 25-54-1959 थाना सुजानपुर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव व डाकघर चौरी तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 28-10-2020 को रात समय करीब 11.00 बजे एक कार में दो ब्यक्ति चौरी बाजार में आए और रामलीला कलामंच पर सोने जा रहे कलाकारों को गाली-गलोच करने लगे । उनमें से एक ब्यक्ति ने अचानक बन्दूक से तीन फायर किए तथा जान से मारने की धमकियां भी दीं । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।