ब्यूरो
कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों की आवाजाही बंद है, लेकिन त्योहारों के चलते सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के आह्वान पर रेलमंत्री ने दौलतपुर चौक से जयपुर इंटरसिटी ट्रेन के सप्ताह में तीन बार परिचालन की अनुमति दी है।
यह जानकारी उत्तर रेलवे सलाहकार समिति के निदेशक सुमीत शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे महाप्रबंधक के कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार बताया गया कि 20 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच में दौलतपुर चौक से जयपुर (ट्रेन-19717,19718) तक चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन को आने वाले त्योहारों दीपावली, दुर्गा पूजा और छठ पूजा के चलते स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की अनुमति दी गई है।
यह ट्रेन सप्ताह में तीन बार दौलतपुर चौक से बुधवार, शनिवार और सोमवार को जयपुर के लिए चलेगी। वहीं, जयपुर से मंगलवार,शुक्त्रवार और रविवार को दौलतपुर चौक के लिए चलेगी। त्योहारों के चलते इस नियमित ट्रेन को इसे सप्ताह मे पांच बार चलाया जाएगा !