हेमलता मंडी
प्रदेश भर के शहरी स्थानीय निकायों में 2 से 9 अक्तूबर तक स्वच्छता संकल्प सप्ताह मनाया गया जो आज सम्पन्न हो गया। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में सफाई कर्मियों के अलावा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने स्थानीय लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ सूखे, गीले एवं हानिकारक कचरे को अलग-अलग करने बारे जागरूक किया। नगर परिषद जोगिन्दर नगर के सभागार में आयोजित समापन कार्यक्रम में नगर परिषद की उपाध्यक्ष संतोष कुमारी, वरिष्ठ पार्षद ओम प्रकाश बख्शी, कनिष्ठ अभियन्ता शशि भूषण तथा सामुदायिक संगठक प्रोमिला गुलेरिया मौजूद रहीं।
नगर परिषद के कनिष्ठ अभियन्ता शशि भूषण ने बताया कि अब नगर परिषद सूखा, गीला तथा हानिकारक कचरे को अलग-अलग कर एकत्रित करेगी। गीला कचरा जैसा कि रसोई का कचरा, उद्यान उपशिष्ट इत्यादि को सप्ताह के प्रत्येेक सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को लिया जाएगा। इसी तरह जहां सूखा कचरा जिसमें प्लास्टिक, धातु, कागज एवं अन्य सूखा कचरा शामिल है का संग्रहण प्रत्येक मंगलवार, वीरवार तथा शनिवार को किया जाएगा तो वहीं घरेलु हानिकारक कचरा जैसे कि ई-कचरा, खतरनाक कचरा जिसमें रसायन, रसायन के खाली डिब्बे, पेंट, तेल, थिनर, कीटनाशक, घरेलु चिकित्सा अपशिष्ट जिसमें थर्मामीटर, त्यागी हुई दवाईयां, सेनेटरी वेस्ट व डायपर शामिल है का संग्रहण केवल प्रत्येक रविवार को ही किया जाएगा। उन्होने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के तहत गीला व सूखा कचरा अलग-अलग न देने पर 250 से 500 रूपये तक जुर्माना किया जाएगा।
उन्होने बताया कि सामान्य पृथक्करण बारे लोगों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद के 27 सफाई कर्मियों को डिजिटल माध्यम से उनके बैंक खातों में 500 रूपये की राशि भी हस्तांतरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त जोगिन्दर नगर शहरी निकाय में स्वच्छता संकल्प सप्ताह के अंतर्गत लोगों को घर-घर जागरूक करने वाले आठ स्वयं सहायता समूहों में से बेहतर कार्य करने वाले एक स्वयं सहायता समूह को चयनित कर एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए राज्य सहकारी बैंक शाखा जोगिन्दर नगर के माध्यम से वित्तीय जागरूकता शिविर भी लगाया गया।
नगर परिषद ने सभी लोगों से अपील की कि वे कचरे को केवल नगर परिषद के सफाई कर्मियों को ही दें तथा इसे जलाने से भी परहेज करें। साथ ही नगर परिषद द्वारा निर्धारित दिन के आधार पर ही सूखा, गीला एवं हानिकारक कचरा नगर परिषद के सफाई कर्मियों को सौंपें ताकि नगर परिषद् जोगिन्दर नगर शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने में आगे बढ़ सकेगी।इस दौरान उपस्थित सफाई कर्मियों को सूखा, गीला व हानिकारक कूड़ा इक्कटठा करने बारे विस्तृत कार्य योजना की जानकारी भी दी।