व्यूरो :-
29 सितम्बर:- मनाली-लेह मार्ग से चीन को करारा जवाब देने के लिए भारत ने पूरी तैयारी कर ली है। बॉर्डर से सटे इलाकों में सड़कों और पुलों का निर्माण कर सामरिक लिहाज से कई बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर बने तीन पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए वह खुद मनाली पहुंच रहे हैं। जिन तीन पुलों का उद्घाटन होना है, उनमें मनाली-लेह मार्ग पर बना प्रदेश का सबसे पड़ा दारचा पुल भी शामिल है। मोदी के मनाली आने पर राजनाथ सिंह मनाली के साथ पलचान, नॉर्थ पोर्टल में चंद्रा ब्रिज और दारचा पुल का उद्घाटन करेंगे।
अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में चंद्रा नदी पर लंबे पुल को बीआरओ ने रिकॉर्ड डेढ़ महीने में लॉंच किया था, जबकि केलांग से करीब 32 किमी आगे दारचा में बना लंबा पुल 467 किमी लंबे मनाली-लेह सड़क मार्ग पर सबसे लंबा पुल है। मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद मनाली पहुंच रहे हैं। कहा कि वह मनाली-लेह मार्ग पर बने तीनों पुलों को उद्घाटन करेंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पलचान और दारचा पुल का उद्घाटन करना था, मगर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी के निधन के कारण कार्यक्रम टल गया था।