हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मंडी के नेरचैक मेडिकल काॅलेज में बिलासपुर के डियारा की 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। बिलासपुर अस्पताल में भी ओयल निवासी 67 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की भी मौत हो गई है। मृतक समाजसेवी और नगर सुधार समिति के उपाध्यक्ष भी थे। मंगलवार सुबह ही सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी।
वहीं, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 202 नए मामले आए हैं। बिलासपुर जिले में 12, शिमला 45, सोलन 16, कुल्लू 43, लाहौल-स्पीति 1, ऊना 3, मंडी 27, सिरमौर 35, कांगड़ा 13, हमीरपुर 1 और चंबा में 6 नए मामले आए हैं। सिरमौर जिले में 17 कैदियों समेत 35 पॉजिटिव मरीज आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 19357 पहुंच गया है। 2596 सक्रिय मामले हैं। अब तक 16457 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 269 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।