skip to content

बागवानी विभाग कर रहा सेब के बाग तैयार करने की तैयारी !

Updated on:

assasas 1

चमन ठाकुर चंबा  

बागवानी से दूर भटियात में भी अब बागवान सेब का उत्पादन करेंगे। इससे एक ओर तो बाज़ार में महंगे सेब को टक्कर मिलेगी तो वहीं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को भी बागवानी से आर्थिक संबल मिलेगा। यहां बागवानी विभाग चयनित ऊपरी क्षेत्र के कलस्टरों के अलावा निचले गर्म क्षेत्र में भी सेब की बागवानी को तैयार है। खास बात यह कि अब गर्म क्षेत्रों में सेब बागवानी से उत्साहित लोग सेब के पौधों की विभाग से डिमांड कर रहे हैं।

बागवानी विभाग उपमंडल में सेब की बागवानी को लेकर आगे बढ़ रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इसके लिए विदेश से पौध भी आयात की जा चुकी है। भटियात क्षेत्र के ठन्डे क्षेत्रों में तीन क्लस्टर चुने गए हैं जिनमें सेब उत्पादन की संभावना विभाग को नजर आ रही है।यहां के बागवानों को आयातित सेब की पौध वितरित की जाएगी ताकि बागवानी से लोगों की आमदनी बढ़ सके।चुने गए क्लस्टर में मलूंडा में दो जबकि सुरपड़ा क्लस्टर में सेब की बागवानी की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक जनवरी माह में यहां के बागवानों को आयातित सेब की विभिन्न किस्मों के पौधे लगाने को दिए जाएंगे।उधर इन क्लस्टर के अलावा गर्म क्षेत्रों में अब तक बागवानों ने अन्ना तथा डोरसैट गोल्डन किस्म के 600 सेब के पौधेगत साल लगाए गए हैं। 

इसी के बाद अब यहां सेब की बागवानी का निर्णय लिया गया है। जिससे यहां के बागवानों को आर्थिक संबल मिल सके।उधर इस संदर्भ में जब बागवानी विभाग के चंबा स्थित उपनिदेशक डॉक्टर राजीव चंद्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। बकौल चन्द्रा शिमला से अप्रूवल के बाद सिंचाई तथा दूसरी बागवानी जरूरतों को पूरा कर भटियात में भी सेब के बागीचे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग इस दिशा में कार्य में जुटा हुआ है तथा भटियात के उपरी तथा निचले क्षेत्र को सेब बागवानी से जोड़ा जाएगा।

सरकार की योजनाओं से जुड़ें युवा चुवाड़ी स्थित बागवानी विकास अधिकारी कौशल अत्री ने स्थानीय युवाओं तथा बागवानों को बागवानी से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि कीवी, अनार, लीची, आम तथा सेब जैसे फलों के उत्पादन तथा मधुमक्खी व मशरूम की खेती के लिए विभाग के पास कई योजनाएं हैं जिनका लाभ उठाकर बागवानी से आर्थिक संबल प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Comment