skip to content

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्यावर में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं रोगी कल्याण समिति की बैठक !

Updated on:

WhatsApp2BImage2B2020 07 012Bat2B6.00.292BPM 1



संबाददाता अमित कुमार घुमारवीं:-   
स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्यावर  में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई। रोगी कल्याण समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्यावर की सचिव डॉ अरुण राठौर  ने बताया कि  समिति के पास वर्ष 2019 -20  में  140490 रुपये थे जिसमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रख रखवा और लोगो की अच्छी स्वास्थ्य सुविधा  देने के लिए 48305 रुपये खर्च किए गए।

खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में लोगो की सुविधा के लिए आपातकालीन दवाई खरीदना, बिजली पानी के बिलों के खर्चे,   लोगो को स्वच्छ पानी पिलाने के लिए वाटर पयोरोफायर खरीदने  का प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी ने वर्ष 2020 -21 को 180000 रुपये खर्च करने की अनुमति दी। इस बैठक में डॉ अरुण राठौर , खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल, रविन्द्र सिंह फार्मासिस्ट, गोदावरी बी डी सी सदस्य मल्यावर , शकुंतला देवी वार्ड सदस्य  मल्यावर, रजनी स्टाफ नर्स उपस्थित थे।

Leave a Comment