संवाददाता अमित कुमार :-
शाहतलाई ;- प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में 25% बढ़ोतरी के निर्णय पर प्रदेश युवा कांग्रेस भड़क गई है ।प्रदेश युवा कांग्रेस ने इस संकट काल में लिए गए जनविरोधी फैसले का कड़ा विरोध किया है। प्रेस को जारी बयान में प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि सरकार को तत्काल इस फैसले को वापस लेना चाहिए।
खालिक ने कहा जहां एक तरफ पूरा देश कोविड-19 से त्रस्त है और लोगों का रोजगार खत्म हो गया है इसमें सरकार का यह फैसला आमजन पर भारी पड़ गया है ।
खालिक ने कहा यह समय जनता को राहत देने का है ना की जनता पर बोझ डालने का प्रदेश कैबिनेट में 25% किराया बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है ।खालिक ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से तत्काल इस फैसले को वापस लेने की मांग की है । और कहां अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती तो प्रदेश युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध करने पर गुरेज नहीं करेगी, युवा कांग्रेस आम जनता की लड़ाई लड़ेगी सरकार को मनमाने फैसले जनता पर थोपने नही देगी ।
खालिक ने कहा पहले सरकार ने सस्ते राशन पर कैंची चलाई उसके बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी कर डाली और अब बस किराए में बढ़ोतरी कर डाली एक के बाद एक गलत निर्णय लेकर सरकार आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का ही काम कर रही है एक तरफ केंद्र सरकार राहत पैकेज की घोषणा करती है। और दूसरी तरफ राज्य सरकार आर्थिक बोझ डालने का काम कर रही है ।ऐसा करने से केंद्र सरकार की योजना भी हवा हवाई साबित हो रही है। मौजूदा समय में संकट के इस दौर में आम जनता का महंगाई से पहले ही बुरा हाल था और अब प्रदेश सरकार ने 25% किराया बढ़ा कर आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी।