चमन ठाकुर चंबा
अधिकतर पर्यटक वीकएंड पर ही पर्यटन स्थलों की ओर रुख करते है ऐसे में सरकार को इस ओर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेते हुए रविवार को बाजार को खोलने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए।
पर्यटकों के लिए हिमाचल के बॉर्डर खोलने के साथ ही पर्यटन नगरी डलहौज़ी में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है बॉर्डर खुलने के बाद ये पहला वीकएंड था जब पर्यटकों ने डलहौज़ी का रुख किया लेकिन रविवार को बाज़ार बंद होने के चलते पर्यटकों को काफी निराशा का सामना करना पड़ा। हद तो गाँधी चौक में हो गई जब यहाँ आये पर्यटकों को खाना तो दूर चाय पानी तक नसीब नहीं हुई और पर्यटकों को भूखे प्यासे ही वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा।
पर्यटक अपने बच्चों के साथ खाने पीने की दुकाने ढूंढते नजर आये मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगी जालंधर से आये पर्यटक ने कहा कि दुकाने बंद होने के चलते उन्हें काफी मायूसी हुई है और उन्होंने सरकार से रविवार को बाज़ार खुला रखने की मांग की ताकि पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
गौर हो की बीते छह महीने से बंद पड़े पर्यटन कारोबार को प्रदेश के बोर्डर खुलने से कुछ आस तो जगी है पर अगर रविवार को बाज़ार बंद रहता है तो उनकी आशाओं पर पानी फिर सकता है क्यूंकि अधिकतर पर्यटक वीकएंड पर ही पर्यटन स्थलों की ओर रुख करते है ऐसे में सरकार को इस ओर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेते हुए रविवार को बाजार को खोलने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए।