ब्यूरो
राजधानी शिमला में भूकंप के झटके महसूस किये गए । शाम 4.38 बजे आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है । जिसके बाद लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र शिमला के पास ही था और यह पांच किलोमीटर की गहराई में आया। जिसके झटके काफी दूरी तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दहशत में दिखे। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की जान या माल की हानि की कोई सूचना नहीं है। एहतियात के तौर पर अब सरकारी एजेंसियां नजर रखें हैं ।
बता दें की हाल ही जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में 9 अक्टूबर की सुबह हल्के झटके महसूस किए गए थे हालांकि, इसमें किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं थी