skip to content

हटली में बीते दिनों हुए कार हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम !

Updated on:

11 2

चमन ठाकुर चंबा

चंबा ;- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुनुहट्टी के समीप हटली में बीते दिनों एक कार हादसे में घायल हुए चार युवकों में से एक युवक की मौत टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई है।

शनिवार को मेल व नैनीखड्ड के पांच युवक मेल से बरात में एक कार में सवार होकर तुनुहट्टी की ओर आ रहे थे, लेकिन जब कार हटली में पहुंची तो चालक ने नियंत्रण कार से खो दिया था, जिसके कारण कार गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और अन्य चार घायल युवकों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल हरिगिरी ककीरा ले जाया गया था। लेकिन, दो युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान अभिनंदन की बुधवार रात को मौत हो गई है।

उधर, डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने बताया कि शनिवार को हुई कार दुर्घटना में घायल एक और युवक ने दम तोड़ दिया है। युवक की मौत मेडिकल कॉलेज टांडा में हुई है। शव स्वजनों को सौंप दिया है।

Leave a Comment