बड़सर:- पैट्रोलियम उत्पादों के बढ़ते दामों के खिलाफ भड़की राजनीतिक आग शांत होती नहीं दिख रही है। कांग्रेस ने इसके विरोध में सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मैहरे में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार व स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के नेतृत्व में रोष रैली निकाल महंगाई का पुतला फूंका गया। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह गारली चौक पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे। चौक से मैहरे बस स्टैंड तक रोष रैली निकाली गई। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मैहरे बस स्टैंड पर महंगाई का पुतला फूंका गया। नेताओं ने पैट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को कोरोना के कहर से जूझ रही जनता पर कुठाराघात करार दिया। इसके बाद नेताओं ने एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भी भेजा।
रोष रैली में पीसीसी सचिव कमल पठानिया, पूर्व जिला महासचिव पवन कालिया, सुभाष ढटवालिया, विपिन ढटवालिया, संजय शर्मा, मनु डोगरा, विशाल राणा, विशाल शर्मा, उमा शर्मा, वीना, सुरिंद्र सोनी, सुरिंद्र शर्मा, करतार सिंह व अन्य भी शामिल थे।