चमन ठाकुर चंबा
भटियात विधानसभा क्षेत्र की डैंठा – मोरठू – जोलना – वडेड सड़क बनने से लगभग 4 पंचायतों की लगभग एक लाख की आबादी को लाभ होगा। और यह सड़क 2 जिलों कांगड़ा और चंबा को जोड़ेंगी । भटियात विधानसभा क्षेत्र में विधायक विक्रम जरियाल ने सड़कों का जाल बिछा दिया है। विकास रफ्तार और बढ़ा दी है। अब क्षेत्र के लोग जरियाल को सड़क वाला विधायक के नाम से जानने लगे हैं।
भटियात के लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह जरियाल ने बुधवार को मोरठू गांव में मोरठू – जोलना – वडेड की लगभग 4 किलोमीटर बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया। और भूमि पूजन के बाद विधायक ने खुद जेसीबी चलाकर सड़क मार्ग का शुभारंभ किया।
विधायक विक्रम जरियाल ने कहा कि इस 4 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 184.10 लाख राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। और क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी और मौके पर ही निपटारा किया। वही इस पूरे कार्यक्रम में लोगों ने मास्क पहनकर वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा। इस मौके पर एसडीएम बच्चन सिंह सहित विभिन्न विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व पंचायतो के प्रधान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।