skip to content

अपने फिर रहे बेरोजगार और बाहरी लोगों को मिला रोजगार – रजनीश मेहता

Updated on:

Untitled 11





संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई  
प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव रजनीश मेहता ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में 8 लाख से उपर बेरोजगारों को नौकरियां देने की बजाए बाहरी राज्य के लोगों को नौकरियां देने वाली प्रदेश सरकार पूरी तरफ से फेल हो चुकी है।

मेहता ने कहा कि पहले प्रदेश सचिवालय में बाहरी क्लर्कों की भर्ती की गई अब इलेक्ट्रिक जेई के पदों पर 47 जेई बाहर से भर्ती कर लिए जबकि प्रदेश में लाखों रुपये खर्च करके डिप्लोमा व डिग्रीधारी बेरोजगार आज खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। लोकतांत्रिक सरकार में सरकार का मुखिया सबकुछ होता है लेकिन यहां लगता है अफसरशाही सरकार को चला रही है या फिर सरकार ने किसी विशेष ऐंजडें के तहत बाहरी लोगों की नियुक्तियां की हैं। खुद पडोसी राज्य हरियाणा ने बाहरी लोगों की भर्तियों को रोकने के लिए वहां भर्तियां रद्द कर दी व कानून बनाए लेकिन यहाँ तो सरकार के नियम बनाने के बावजूद उन नियमों को दरकिनार फिर से ऐसी भर्तियां कर दी। जो सरकार अपने बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में न रहने का और न ही उसे रखने का कोई हक होना चाहिए।

मेहता ने कहा कि प्रदेश सरकार से मांग रहेगी की इन भर्तियों को तुरंत रद्द करे यदि ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेश के 8 लाख बेरोजगारों के साथ युवा कांग्रेस भी सडकों पर उतर कर आंदोलन करेगी।

Leave a Comment