हेमलता मंडी :-
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ हिमाचल प्रदेश संबंधित भारतीय मजदूर संघ ,बीएमएस की राज्य सचिव लता ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से सर्कट हाउस मंडी में मिला। इस मौके पर मांग पत्र सौंपते हुए एनटीटी राज्य स्टेट सचिव कल्पना शर्मा ने बताया कि हम सरकार से पिछले 20 वर्षों से रोजगार की गुहार लगा रहे हैं । पर हर बार हमें अनदेखा किया जा रहा है।
प्री प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए नर्सरी अध्यापकों की भर्ती की मांग रखते हुए उन्होंने कहा वर्तमान में प्री नर्सरी कक्षाओं को जेबीटी शिक्षक पढ़ाने का निर्णय सही नहीं है ।वह भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं लेकिन जिस तरह की साइकोलॉजी और मानसिक स्थिति छोटे-छोटे बच्चों की होती है उसके बारे में ही हमने एन टी टी कोर्स की पढ़ाई की है नर्सरी लेवल के बच्चों को प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका ज्यादा बेहतर ढंग से पढ़ा ,सीखा सकती हैं।प्रधान ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने हमारी मांगों पर विचार कर शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर , एनटीटी राज्य कोषाध्यक्ष ललिता सदस्य पम्मी, दीप्ति ,प्रीति ,हिमाचली , पूजा, विमला ,चंद्रावती ,नीतू ,खीमी रश्मि ,लीला ,रीता ,बिंद्रा ,सरिता उपस्थित थी।