skip to content

गैस सिलेंडर डिलीवरी करने वालों की होगी सेम्पलिंग,पढ़े पूरी खबर विस्तार से !

Updated on:

GHJUH 1



प्रदीप कल्याण नाहन :- 
नाहन , 29 जुलाई :- स्वस्थ्य विभाग अब शहर में हजारों उपभोक्ताओं को को गैस सिलेंडर की सप्लाई करनें वाले तमाम लोगों की कोरोना टेस्ट के लिए सेम्पलिंग करेगा । विभाग पहले ही सब्जियां बेचने वालों की सेम्पलिंग करा चुका है। रिपोर्ट में कई दिन पहले 2 लोग संक्रिमित आ  चुके हैं। उधर दो डिपो होल्डर संक्रिमित मिले 
स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में शहर के सभी डिपो होल्डरों की सेम्पलिंग की थी बीते दिन मिली रिपोर्ट के अनुसार हरिपुर व गुनुघाट महोल्लों में एक एक महिला व पुरुष डिपो होल्डर कोरोना पाजिटिव आये।

Leave a Comment