संवाद सहयोगी
सलौनी के समीप मक्कड़ पंचायत के गांव मक्कड़ में गत रात्रि पशुशाला जलकर राख. मक्कड़ गाँव के संजीव कुमार की पशुशाला जलकर खाक हो गई रात करीव सात बजे अचानक आग लगी। जिसमें पशुशाला में रखा घास भी जल गया गनीमत रही की पशुशाला से भैंसों को बड़ी मुश्किल से निकला लेकिन अंदर रखी घास ,लकड़ी व् दूसरे सामान को नहीं बचा सके।
आग की खबर लगते पूरा गांव पहुंच गया व् बड़ी मुश्किल से साथ लगते रिहायसी मकान को बचाया मोके पे अग्निशमन के कर्मचारी भी पहुंचे पर तब तक आग पे काबू पा लिया था। संजीव कुमार आई आर डी पी परिवार से सम्बन्ध रखता है, जिसने बड़ी मुश्किल से कुछ समय पहले ही पशुशाला की मरमत करबाई थी। नाईव तहसीलदार रमेश चंद भोटा ने बताया की करीव एक लाख के नुकसान का अनुमान है व दस हजार सहायता राशि मोके पे पीड़ित परिवार को दे दी है। वार्ड पांच पवन ,तारा चन्द ,राजेश,जोगिंदर ने सरकार से इस गरीव परिवार की सहायता करने की मांग की है।