संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश दडोच ने करोना संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या के चलते कोविड-19 केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने केंद्र में सुविधाओं का जायजा भी लिया। दडोच ने कहा कि रोजाना करो ना मरीजों की संख्या को बढ़ते देख प्रशासन ने एडवांस में तैयारियां करते हुए शाहतलाई को कोविड केयर सेंटर चिन्हित कर दिया है।
इसमें बिस्तरों से लेकर ऑक्सीजन और वेंटीलेटर लगाए जाएंगे इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रकाश दडोच और खंड चिकित्सा अधिकारी अरविंद टंडन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई प्रभारी डॉ दिव्यांश राणा और फार्मासिस्ट प्यारे लाल सोनी मौके पर मौजूद रहे।