skip to content

घुमारवीं क्षेत्र की सहकारी सभा के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का रहा दबदबा !

Updated on:

Photo 1603555417736 1

संवाददाता अमित कुमार घुमारवीं

घुमारवीं क्षेत्र की सहकारी सभा लुहारवीं के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का दबदबा रहा। सात सदस्य वाली सरकारी सभा में भाजपा समर्थित छह उम्मीदवार निर्वाचित हुए है। सभा के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि 4 वार्डों के सदस्यों के लिए मतदान हुआ।

जबकि तीन सदस्य निर्वरोध चुन लिए गए थे। रछेड़ा वार्ड में कुल 50 मतदान मतदाताओं ने मतदान किया।जिसमे जगतपाल को 20 व् रूप लाल को 30 मत पड़े। इस वार्ड से रूपलाल को विजय घोषित किया गया ।लुहारवीं वार्ड में कुल 124 मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें कश्मीर सिंह को 46 व् होशियार सिंह को 78 मत पड़े।जिसमें होशियार सिंह को विजेता घोषित किया ।सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला मतवाना वार्ड में था।सभी की नजर इस मुकाबले पर थी।मतवाना वार्ड में कुल 74 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।

जिसमें महेन्दर पाल रतवान को 48 व् प्रदीप कौशल को 26 मत पड़े।यहां पर महेन्दर पाल रत्वान को विजेता घोषित किया गया।नेंन वार्ड में कुल 70 मत पड़े।जहां पर मस्त राम को 20 व् सुनील कुमार को 50 मत पड़े।यहां सुनील कुमार विजेता रहे।रमेश चंद,नरेश शर्मा व् दौलत राम पहले ही निर्विरोध चुने गए है।

Leave a Comment