skip to content

नगर परिषद डलहौज़ी ने दुकानदारों व होटल संचालकों का छह माह का किराया किया माफ !

Updated on:

12 1

चमन ठाकुर चंबा  

नगर परिषद डलहौजी ने शहर के दुकानदारों, जो कि नगर परिषद की दुकानों पर कारोबार करते हैं व शहर के होटल संचालकों, को बड़ी राहत देते हुए छह माह का किराया व होटलों का छह माह का हाउस टैक्स माफ कर दिया है। नगर परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। ये जानकारी नगर परिषद् डलहौज़ी के अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने दी।

उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल से सितंबर तक छह माह के लिए नगर परिषद की लगभग 100 दुकानों का किराया व लगभग 150 होटलों, गेस्ट हाउस इत्यादि का छह माह का लगभग 50 से 60 लाख रुपये किराया व हाउस टैक्स माफ कर दिया है जो कि नगर परिषद डलहौजी के किरायेदार दुकानदारों व शहर के होटल संचालकों के लिए एक बड़ी राहत है।

डलहौजी नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने कहा कि डलहौजी के व्यापारी व होटल संचालक कारोबार के लिए पूरी तरह से पर्यटकों पर निर्भर हैं। कोरोना संकट काल दौरान शहर के व्यापारियों व होटल संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। जिस पर होटल एसोसिएशन ने कोरोनाकाल के दौरान हाउस टैक्स माफ करने व व्यापार मंडल ने नगर परिषद डलहौजी की दुकानों का किराया माफ करने की मांग उठाई थी। व्यापार मंडल व होटल एसोसिएशन की मांग को हाउस की बैठक में मानते हुए पहली अप्रैल से सितंबर तक के लिए होटलों का हाउस टैक्स व नगर परिषद डलहौजी की दुकानों का किराया माफ कर दिया है।

Leave a Comment