skip to content

लारजी बांध से गाद निकासी के लिए छोड़ा पानी, ब्यास नदी में बढ़ा जल स्तर

Updated on:

Screenshot 20200628 140530 1

हेमलता मंडी। लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी के लिए आज  प्रातः 6 बजे से बांध के सभी गेट खोल दिए हैं। जिस कारण ब्यास नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में नदी किनारे जाना जोखिमपूर्ण हो सकता है।

 लारजी परियोजना के अधिशासी अभियन्ता सुनील कुमार ने बताया कि गाद निकासी की प्रक्रिया 29 जून सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। ऐसे में बांध से पानी छोड़ने के बांध के गेट खुले रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दौरान ब्यास नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए नदी के किनारे न जाएं।

सुनील कुमार, अधिशासी अभियन्ता लारजी परियोजना

बता दें कि जून 2014 में डैम से पूर्व सूचना के पानी छोड़ा गया था जिस कारण हैदराबाद से मनाली घूमने जा रहे 25 छात्र-छात्राओं की नदी में बहने से मौत हो गई थी। यह लोग नदी के बीच पत्थरों पर तस्वीरें खिंचवाने गए थे। इतने में लारजी डैम से पानी छोड़ दिया गया और यह सभी पानी के तेज बहाव में बह गए और सभी की मौत हो गई थी।

Leave a Comment