हमीरपुर, 3 अक्तूबर :- सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल न0 1 हमीरपुर सुनिल भाटिया ने बताया कि 11 केवी नाल्टी फिडर की जरूरी मुरम्मत के कारण दुलेहड़ा, बजूऱी, मसयाणा तथा इनके साथ लगते क्षेत्रों में 5 अक्तूबर को 9:30 बजे से 5:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान उन्होंने सहयोग की अपील की है।
--Advertisement--