skip to content

मास्क लगाएं, आपस में रखें पर्याप्त दूरी : एसडीएम

Updated on:

aaqwe 1



भोरंज 03 सितंबर :- कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर भोरंज के एसडीएम राकेश शर्मा ने क्षेत्रवासियों से विशेष ऐहतियात बरतने और अनलॉक-4 के अंतर्गत सरकार एवं प्रशासन की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सभी लोग घर से बाहर निकलते समय और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सावधानियां बरतें। एसडीएम ने कहा कि घर से बाहर सभी लोगों के लिए मास्क अनिवार्य है। मास्क के बिना कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। बाजारों में खरीददारी के समय, बसों व अन्य वाहनों मेंं यात्रा के दौरान और  विभिन्न कार्यक्रमों में सभी लोग मास्क जरूर पहनें तथा आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोते रहें या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अनावश्यक भीड़ नहीं होनी चाहिए।

एसडीएम ने क्षेत्र के सभी वाहन चालकों-परिचालकों, दुकानदारों, अन्य व्यवसायियों, बैंकों व अन्य कार्यालयों के प्रभारियों को भी बसोंं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा कार्यालयों में सेनिटाइजेशन के पर्याप्त प्रबंध करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन की ओर से जारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि बीडीओ के माध्यम से सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से भी आम लोगों को जागरुक करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी रखें तथा उनसे क्वारंटीन के नियमों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करवाएं।

Leave a Comment