ब्यूरो
पूर्व विधायक संजय रतन जी के द्वारा स्वीकृत लाखों रूपये की लागत से सिंचाई योजना के तात्पर्य से ठेहड़ा नाला पर चैकडैम का निर्माण किया गया है, जिससे तहसील ज्वालामुखी की कई पंचायतों को सिंचाई योजना के तहत खेतों में सिंचाई करने के लिए किसानों को खेती-बाड़ी करने में भरपूर फायदा मिलेगा!
पूर्व विधायक संजय रतन जी ने तहसील ज्वालामुखी व खुंडिया, उप तहसील लगरु व मझीण में खेतों की सिंचाई योजना के लिए करोड़ों,लाखों रुपए के चेक डैम लगवा कर व अन्य कई सिंचाई की योजनाएं को जमीनी स्तर पर शुरू करवा कर, बनवा कर ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की इबारत लिखी है!