skip to content

संजय रतन जी के द्वारा करवाएं गए विकास की गाथा जारी !

Updated on:

010

 ब्यूरो 

पूर्व विधायक संजय रतन जी के द्वारा स्वीकृत लाखों रूपये की लागत से सिंचाई योजना के तात्पर्य से ठेहड़ा नाला पर चैकडैम का निर्माण किया गया है, जिससे तहसील ज्वालामुखी की कई पंचायतों को सिंचाई योजना के तहत खेतों में सिंचाई करने के लिए किसानों को खेती-बाड़ी करने में भरपूर फायदा मिलेगा! 

पूर्व विधायक संजय रतन जी ने तहसील ज्वालामुखी व खुंडिया, उप तहसील लगरु व मझीण में खेतों की सिंचाई योजना के लिए करोड़ों,लाखों रुपए के चेक डैम लगवा कर व अन्य कई सिंचाई की योजनाएं को जमीनी स्तर पर शुरू करवा कर, बनवा कर ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र  में  विकास की इबारत लिखी है!

Leave a Comment