1. अभियोग संख्या 174/20 दिनांक 01/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 39(1)(A) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम 2011 थाना सदर हमीरपुर |
यह अभियोग प्रभारी थाना सदर हमीरपुर के लिखित परिपत्र पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 01.09.20 को यह थाना के अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त करता हुआ राजकीय प्राथमिक पाठशाला बल्ह मौजूद था तो समय करीब 08:10 बजे शाम सूचना के आधार पर जसबीर पुत्र स्व० श्री ठाकुर दास गांव बल्ह डाकघर मौंही तैहसील व जिला हमीरपुर, चिकन की दुकान बल्ह से 9 बोतलें देशी शराव बिना लाईसेंस/परमिट के बरामद की गई । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
2. अभियोग सँख्या 175/20 दिनाँक 02/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 279,337 भा०द०स० थाना सदर हमीरपुर |
यह अभियोग श्री नीरज कुमार सपुत्र श्री कुलदीप कुमार गांव घरयाणा ब्राहमणा डाकघर चौकी जम्वालां तैहसील व जिला हमीरपुर के व्यान पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 01.09.2020 को यह पक्का भरो से अपनी मोटरसाईकल पर घर जा रहा था तो समय करीब 10:35 बजे रात जव यह गन्दा नौण के पास पहुंचा तो अणु हीरा नगर की तरफ से एक गाड़ी तेज रफतारी आई और गाड़ी के चालक ने इसके मोटरसाईकल को टक्कर मार दी, टक्कर लगने से यह मोटरसाईकल सहित सड़क पर गिर गया, इस टक्कर से इसे चोटें आई हैं, यह हादसा गाड़ी चालक महिन्द्र सिंह पुत्र श्री गुरबचन सिंह गांव व डाकघर पनोह तैहसील व जिला ऊना द्वारा गाड़ी को तेज रफतारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।