skip to content

सरकार ने सभी एसडीएम से मांगी फर्जी बीपीएल अफसरों की जांच रिपोर्ट !

Updated on:

aas 3


ब्यूरो 

प्रदेश सरकार ने फर्जी गरीब बने अफसरों पर शिकंजा कस दिया है। सरकार ने सभी एसडीएम से ऐसे अफसरों की जांच रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट सौंपने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। लेकिन अभी तक सरकार को किसी भी जिले से रिपोर्ट नहीं मिली है। अब सरकार ने लिखित आदेश जारी कर एसडीएम से पूछा है कि फर्जी गरीब बनकर सस्ता राशन हड़पने के मामले में कितनी एफआईआर और कितनी रिकवरी की है? 

जानकारी के मुताबिक खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रदेश में 145 ऐसे अफसर पकड़े हैं, जिन्होंने फर्जी बीपीएल कार्ड बना रखे थे। ये लोग डिपो में गरीब लोगों का राशन हड़प रहे थे। मामले का खुलासा होने के बाद इन लोगों के कार्ड रद्द किए गए। इनसे रिकवरी भी की गई है। अब जब सरकार की ओर से कार्रवाई की गई तो यह लोग नेताओं की शरण में पहुंच रहे हैं।

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि पैसे की रिकवरी हो रही है, लेकिन इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।फर्जी राशन कार्ड बनाकर गरीबों का राशन हड़पने वाले और जिन अधिकारी व कर्मचारियों ने यह कार्ड बनाए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। 

Leave a Comment