skip to content

कोरोना महामारी के चलते नादौन में इस बार नहीं हुई आयोजित रामलीला !

Updated on:

026 1

संवाददाता हेमंत राणा नादौन

 नादौन, 26 अक्तूबर ;- नादौन में दिन के समय आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रामलीला का मंचन कोविड-१९ के चलने नहीं हो पाया लेकिन रामायण पाठ के बाद बीते रोज दशहरा व सोमवार शाम को भगवान श्रीराम को राज तिलक का आयोजन पूरे विधि विधान के साथ किया गया। श्रीराम,सीता व लक्ष्मण की झांकी पुराना बस स्टैंड से बाजार से होते हुए रामलीला मैदान तक शानदार झांकी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एचएएस अधिकारी बीडीओ अपराजिता चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा पूजा अर्चना में भाग लिया। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करते हुए  भगवान श्रीराम व सीता माता को शीश निभाया कर आर्शीवाद लिया। 

यह जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत नादौन के पार्षद शम्मी सोनी ने बताया कि कोविड-19 के चलते इस बार रामलीला का मंचन नहीं किया गया। कमेटी के आग्रह पर लोगों ने  दशहरे के उपलक्ष मेंं घरों में ही भगवान की पूजा अर्चना करें। ताकि देश को शीघ्र कोविड-१९ से निजात मिल सके। शम्मी सोनी ने बताया कि कोविड नियमों के अनुसार 100 से ज्यादा लोगों के इकत्रित होने की अनुमति नहीं है इसलिए रामलीला कमेटी नादौन ने निर्णय लिया था  कि कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए 17 अक्तूबर से दशहरे तक 10 दिन भगवान राम का पाठ  मंदिर में किया जाएगा जिसके लिए लोगों का भरपूर सहयोग रहा। जिसके लिए कमेटी उनका धन्यवादी है। 

Leave a Comment