हमीरपुर 15 सितंबर:- जिला में 15 और लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे और अब इनकी फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि ठीक हुए लोगों में जोल लांबरी क्षेत्र के गांव थालाकना का 42 वर्षीय व्यक्ति, गांव चौड़ू के 26 और 21 वर्षीय दो युवक, नादौन के गांव सेरी का 47 वर्षीय व्यक्ति, बेला क्षेत्र के गांव टिल्लू के 25, 24 और 20 वर्षीय तीन युवक, धनेटा के गांव भदरूं का 40 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 के 26 वर्षीय और 23 वर्षीय दो युवक, बड़सर उपमंडल के पठलियार क्षेत्र के गांव चंबेह का 34 वर्षीय व्यक्ति, भरेड़ी क्षेत्र के गांव रोपड़ी का 48 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 3 कक्कड़ का 68 वर्षीय व्यक्ति, जाहू का 20 वर्षीय युवक और बड़सर के गांव रोपा राजपूतां का 22 वर्षीय युवक शामिल है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के सैंपल मेडिकल कालेज अस्पताल में कुछ दिनों से पेंडिंग थे, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है।