skip to content

जिला सिरमौर पुलिस द्वारा तीन अलग – अलग मामले दर्ज !

Updated on:

police2Bfir 5







दिनांक 18.07.2020 को पुलिस थाना पच्छाद की पुलिस टीम गश्त के दौरान डगांलगा घाट मौजुद थी तो विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि जय प्रकाश पुत्र श्री हिरदा राम गांव भैल, डाकघर गागल शिकोर, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर, (हि0प्र0), अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता है । जिस सूचना पर उक्त व्यक्ति के मकान की तलाशी ली गई तो मकान के अन्दर से पुलिस को 12 लीटर लाहन वरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पच्छाद में HP EXCISE ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।

दिनांक 18.07.2020 को पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान पांवटा बाजार में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि सरदार रन्धावा सिहं पुत्र जरनैल सिंह निवासी मकान संख्या 186/6, चूंगी न0 6, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता हैं।  जिस सूचना पर पुलिस टीम चूंगी न0 06 पर पंहुची तो एक उक्त व्यक्ति काली स्कूटी पर आया तथा पुलिस को देखकर गली में स्कूटी लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा स्कूटी सहित काबू किया तो स्कूटी के पायदान पर दो गत्ता पेटियों के अन्दर से पुलिस को 24 बोतलें शराब देसी  For sale in Haryana वरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में HP EXCISE ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।

दिनांक 19.07.2020 को नदीम पुत्र स्व0 जिन्दा हसन निवासी शक्ति कलोनी, वार्ड न0 10 देवीनगर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0, ने पुलिस थान पुरूवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18.07.2020 को यह अपने मोटर साईकिल पर रामपुर घाट निजी काम से जा रहा था और जब यह समय करीब 9.30 बजे रात नजद बंगाला बस्ती पहुंचा तो सामने से एक कार नम्बर HP17C-2466 आईं और कार चालक ने कार से इसका रास्ता रोक लिया ।  उक्त कार से सुरेन्द्र सिहं@ विक्की सैणी, निवासी बरोटीवाला नीचे उतरा तथा इसके साथ मारपीट व लडाई झगडा किया। उक्त व्यक्ति की मारपीट से इसे चोटें लगी हैं। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।

Leave a Comment