skip to content

जिला हमीरपुर में मारपीट का मुक्कदमा हुआ दर्ज !

Updated on:

AZQQSEW 12


1.अभियोग सँख्या 160/20 दिनाँक 21.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 थाना नादौन ।

यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गांव व डा0 घरना तह0 खुण्डियां जिला काँगड़ा (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । शिकायतकर्ता व एक अन्य ब्यक्ति दोनों L-2 वाईनशॉप नादौन पर सेल्जमैन कार्यरत हैं । दिनाँक 19-10-2020 को शिकायतकर्ता ने अपने साथी सेल्जमैन को फोन किया जो किसी अनजान ब्यक्ति ने उठाया और इसे बतलाया कि जिस ब्यक्ति को यह फोन कर रहा है वह घायल अवस्था में पड़ा है । यह मौका पर पहुँचा तो साथी सेल्जमैन ने बतलाया कि इसे गौरू नामक लड़के व उसके दोस्तों ने रोककर मारपीट की है । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है । 

Leave a Comment