skip to content

आम आदमी पार्टी जिला सिरमौर ने किया कृषि बिल का विरोध !

Updated on:

 Photo 1600783279530 1

प्रदीप कल्याण नाहन :- आम आदमी पार्टी जिला सिरमौर ने कृषि बिल का विरोध किया है। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी ने विरोध स्वरूप एडीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा और इस बिल को वापस लेने की मांग की। जिला अध्यक्ष विरेंद्र कन्याल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। कन्याल ने कहा कि किसानों के लिए लाया गया यह बिल किसान विरोधी है। यदि सरकार वापस नहीं लेती तो आम आदमी पार्टी सडक़ों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि यह बिल पूर्णता किसान विरोधी है।

सिरमौर जिले में 6500 लोगों का किया आक्सीजन लेबल चैक 

आम आदमी पार्टी जिला सिरमौर की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें पांचों विधानसभा के कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने की, जबकि बैठक में आम आदमी पार्टी दिल्ली के वर्तमान विधायक राजकुमार आनंद,  प्रदेश अध्यक्ष निका राम पटियाल, अजयवीर गिल, हरिदत्त शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में विशेषकर कोरोना महामारी से बचने के लिए ऑक्सीमीटर जांच करने की जानकारी दी गई।

Photo 1600783315947 1

जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कन्याल ने बताया कि आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक कर रही है। सिरमौर जिले में यह अभियान जोरों शोरों से चलाया गया है। जिले में अभी तक 6500 लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाना है। पार्टी ने सिरमौर जिला को 100 आक्सीमीटर फिर से दिए हैं। इस मौके पर मीडिया प्रभारी, जिला सचिव इंदर लाजवान, राजीव मिथिलेश सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment