skip to content

हिमाचल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने झूठ बोल कर जनता को किया गुमराह !

Updated on:

111117 1


सम्बादाता अमित कुमार घुमारवीं 

हिमाचल प्रदेश  कांग्रेस पंचायती राज संगठन के सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग झूठ बोल कर घुमारवीं की जनता को गुमराह करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। प्रैस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों औहर स्कूल भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने भाजपा के लोगों को ही मंच पर खड़ा करके समाचार पत्रों में खबर छपवाई कि ये सभी लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं !उन्होंने कहा कि मंत्री जनता को बताएं कि यह झूठ का आडंबर किस लिए रचा जा रहा है। 

जब यह खबर अखबारों में छपी तो जिन युवाओं को भाजपा में शामिल होना बताया गया उन्होंने ही विरोध कर दिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यह सब झूठ है, कि हम कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं! हम तो शुरू से ही भाजपा के साथ रहे हैं ,तथा कभी कांग्रेस के सदस्य नहीं रहे। मंत्री महोदय बताएं कि क्या भाजपा के आप अपने सदस्यों का कोई रिकॉर्ड नहीं होता ? ऐसी क्या मजबूरी हो गई कि मंत्री महोदय ऐसी घटिया राजनीति पर उतर आए हैं।अब ऐसा एहसास हो रहा है, कि मंत्री जी अपने तीन साल के कार्यकाल में बुरी तरह से फेल हो गए हैं! तथा अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के घटिया हथकंडे अपना रहे हैं। 

Leave a Comment