skip to content

हिमाचल प्रदेश ऑनलइन अन्तरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में किया छात्रों से वार्तालाप !

Updated on:

Zoology2BPhoto 1

ब्यूरो:-
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश केे जूलाॅजी विभाग द्वारा दो दिवसीय ऑनलइन अन्तरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का अयोजन किया गया। यह कॉन्फ्रेंस हिमाचल प्रदेश सरकार के पर्यावरण साईंस एवं प्रोद्यौगिकी विभाग शिमला के सौजन्य से करवाई गई। इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य शिर्षक बायोलाॅजिकल साईंस की वातावरण संरक्षण में भूमिका था। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता डीन बेसिक साइंस प्रो. के.एल.वर्मा ने की तथा डा. कैलाश चंद्रा (डायरेक्टर, जैड एस आई) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने जैव विविधता तथा पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए प्रतिभागियों के साथ विचार सांझा किए। इसके उपरांत प्रो. वी.के मट्टू, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने वातावरण पर कोविड-19 के प्रभाव पर व्याख्यान दिया। कॉन्फ्रेंस में डा. एस गणपति, डा. नवनीत जोशी तथा डा. खालिद हमीम ने भी विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला।

कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन जान्स हापकिन विश्वविद्यालय यूएसए के स्कूल ऑफ मैडिसिन से डा. नेथाजी मुनिराज, डा. राजीव पांडे व डा. मेघराज सिंह बघेल ने कैंसर, सोरिएसिस तथा न्यूरल सिस्टम पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इसके उपरांत डा. नीलम मट्टू तथा प्रो. ओ.पी. अग्रवाल ने छात्रों के साथ संवाद किया।

समापन समारोह की अध्यक्षता प्रो. के.एस.वर्मा वाईस चांसलर करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय ने की जिसमें हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर श्री विपिन सिंह परमार तथा डा. क्षमा मैत्रे (पदम श्री) मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री विपिन परमार ने इस कांफे्रंस के सफल आयोजन पर प्रबंधक कमेटी को बधाई दी। उन्होंने कोरोना समय में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नितियों के बारे में विचार विमर्श किया। उन्होंने वि.वि. के कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि कोरोना के समय में भी छात्रों की पढ़ाई का कोई नुकसान नहीं होने दिया वहीं अगामी नए सत्र की अधिसूचना भी जारी कर दी है। वहीं डा. क्षमा मैत्रे ने बायोलाॅजिकल साईस पर प्रतिभागियों से अपने विचार सांझा किए तथा कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइज़र्स को बधाई दी। कॉन्फ्रेंस के मुख्य संचालक डा.राजेश कुमार ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में देश विदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा 20 शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

डा. राजेश ने बताया कि कांफे्रंस के सफल आयोजन में डा. यूनिस अहमद, डा. अकुंश शर्मा, डा. किरण चैहान, डा. आरूपगिरी ने अहम योगदान दिया। समापन समारोह में ई-सोवनियर भी प्रकाशित की गई जिसमें 100 से अधिक शोध लेखों को सम्मिलित किया गया। कांफै्रंस में करियर प्वाइंट विश्वविद्याल के निकेश ठाकुर को यंग साइंटिस्ट तथा रितु शर्मा एचपीयू शिमला एवं संकिलता सरकार को बेस्ट ओरल सीवियर कैटेगिरी, आस्था (दिल्ली विश्वविद्यालय) व ऐश्वर्या(एमएलएसएल काॅलेज सुदंरनगर) को जूनियर कैटेगिरी में अवार्ड दिया गया। डा. राजेश ने सभी वक्ताओं, प्रतियोगियों व पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। वि.वि. प्रशासन ने जूलाॅजी विभाग को इस कांफे्रंस के सफल आयोजन पर बधाई दी।

Leave a Comment