skip to content

उखली और बिझड़ी पंचायत के गांव कंटेनमेंट जोन से बाहर, जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेश !

Updated on:

hamirpur 3

हमीरपुर, 01 जुलाई। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत उखली और बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत बिझड़ी के गांवों में संक्रमण का कोई अन्य मामला न मिलने पर इन गांवों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी श्री हरिकेश मीणा ने गत दिवस इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत उखली के वार्ड नंबर-0(गांव सनेड़)वार्ड नंबर-0(गांव फाफन) और ग्राम पंचायत बिझड़ी के वार्ड नंबर-0(बिझड़ी) को 18 जून, 2020 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
इन सभी गांवों में कोरोना संक्रमण के अन्य संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया था। इस अभियान के दौरान तथा उक्त अवधि में उपरोक्त गांवों में संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद उखली और बिझड़ी पंचायत के तीनों गांवों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटाई जा रही हैं। अब इन गांवों में भी अन्य क्षेत्रों की तरह रोजाना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। 
यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

Leave a Comment