चमन ठाकुर चंबा
जिले में पंचायत सचिव शराब पीकर एसडीएम कार्यालय में पहुंच गया। मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम कार्यालय में बैठक चल रही थी। इस दौरान शराब के नशे में धुत्त पंचायत सचिव बैठक में पहुंच गया। पंचायत सचिव बैठक में पंचायत इंस्पेक्टर के साथ बहसबाजी करने लगा।
माहौल बिगड़ता देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने सीएचसी सलूणी में पंचायत सचिव का मेडिकल करवाया, जिसमें शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई है। पुलिस शुक्रवार को पंचायत सचिव को एसडीएम कोर्ट सलूणी में पेश करेगी।