संवाद सहयोगी
हमीरपुर :- पुलिस चौकी बिझड़ी के अंतर्गत गांव लकोह की एक महिला ने पड़ोसी और उसकी पत्नी पर उसके साथ मारपीट करने और हथोड़े से हमला करने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार जब वह अपने घर पर थी तब पड़ोसी और उसकी पत्नी उसके गेट पर लगी ईंटों को हथौड़े से तोड़ने लगे और गाली – गलोच करने लगे ।
जब उसने इसका कारण पूछा तो पड़ोसी ने उसके सिर पर हथौड़े से प्रहार कर दिया। उसने व उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट व गाली – गलोच की। महिला को गंभीर चोटें आई हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।