skip to content

सोलन में कोविड नियमों के साथ खुले आईटीआई संस्थान !

Updated on:

sfrwi 15


संवाददाता निकिता शर्मा 

 सोलन :-  जिले में वीरवार को कोविड के बीच जारी निर्देशों के साथ आईटीआई संस्थान खुल गए हैं। इसमें 40 प्रतिशत प्रशिक्षु पहले दिन संस्थान पहुंचे। यहां पहुंचने पर प्रशिक्षुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा गया। सोलन आईटीआई में पहले दिन विभिन्न ट्रेडों के 80 से अधिक प्रशिक्षु पहुंचे हैं। यहां पर मुख्य द्वार पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई है।

जानकारी के अनुसार कोरोना काल के बीच प्रदेश सरकार ने आईटीआई संस्थानों को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। कोविड नियमों के अनुसार सभी प्रशिक्षुओं को संस्थान आना होगा। इसमें प्रशिक्षुओं को मास्क, सैनिटाइजर सहित दस्तानों का प्रयोग करना होगा। यदि इसमें कोई प्रशिक्षुओं इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसका आईटीआई में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। आईटीआई स्टाफ भी सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर लगाने के बाद ही कक्षाओं में जाएंगे।

एसएमएस से बुलाए जा रहे प्रशिक्षु

आईटीआई खुलने के बाद प्रशिक्षुओं को उनके ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप से भी संस्थान आने का संदेश दिया जा रहा है। उन्हें मास्क और दस्तानों का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। विद्यार्थियों को अपने खाने-पीने की वस्तुएं घर से ही लानी होगी। वायरल से ग्रस्त प्रशिक्षुओं को घर पर ही रहने को कहा है। पहले दिन दो शिफ्टों में प्रशिक्षु आईटीआई पहुंचे हैं।

हॉस्टलों में भी बनाया है आइसोलेशन कक्ष

आईटीआई प्रिंसिपल सीएल तनवर ने बताया कि आईटीआई खुलने के बाद कोविड नियमानुसार पढ़ाई शुरू कर दी है। प्रशिक्षुओं के छात्र-छात्रा हॉस्टलों में दो आइसोलेशन कक्ष भी तैयार किए गए हैं। इसमें वायरल से पीड़ित प्रशिक्षुओं को रखा जाएगा और बिल्कुल ठीक होने के बाद ही आईटीआई में प्रवेश करवाया जाएगा।

Leave a Comment