skip to content

चम्बा मे हर सप्ताह लगाई जाएगी मण्डे मार्केट !

Updated on:

111

चमन ठाकुर चंबा  

अब चम्बा मे हर रोज बाजार पहले की तरह ही खुले रहेगें। लेकिन रविवार को खाने पीने की दुकानें , टी स्टाल व सब्ज़ी की दुकानें छोडकर बाकी दुकानें बंद रहेगीं। वहीं चम्बा मे किसानों व छोटे सब्ज़ी उत्पादकों को प्रोत्साहन देने के लिए चम्बा मे हर सप्ताह मण्डे मार्केट एसबीआई के प्रांगण मे लगेगी। इस मण्डे मार्केट मे मूली गाजर सरसों के साग फफरू धनिया टमाटर लहसुन अदरक आदि बेचने बाले छोटे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बाजार उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस बारे मे जानकारी देते हुए एसडीएम चम्बा शिवम प्रताप सिंह ने बताया की कोविड काल मे बहुत सी आर्थिकी से जुडी़ व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं हैं। इन्ही व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए ही प्रशासन द्वारा दोनों व्यवस्थाएं की गईं हैं।

Leave a Comment