करणी सेना ने आज कर दिखाया कि अगर कुछ करने का जज्बा हो तो कोई कार्य मुश्किल नही है दो दिन से सोशल मीडिया पर जवालाजी की एक पंचायत गुम्मर के कुलदीप कुमार का मामला देखने को मिल रहा था जिसमें कुलदीप कुमार ने अपने बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अपनी गाय को बेच दिया और बच्चे को 6000 रुपए का मोबाइल खरीद कर दिया जिससे बच्चा अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर सके आज करणी सेना के प्रदेश अध्य्क्ष पीयूष चंदेल और युवा शक्ति प्रदेश अध्य्क्ष राहुल चौहान ने अपनी टीम के माध्यम से जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सोनी और टीम को कुलदीप कुमार के घर भेजा और 5100 रुपए की परिवार की मदद की और प्रदेश अध्य्क्ष पीयूष चंदेल ने बताया कि करणी सेना का हर सैनिक हर पल जरूरतमंद के लिए खड़ा है हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार है।
गाय बेचकर बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन लेने वाले व्यक्ति के परिवार की करणी सेना हिमाचल ने की आर्थिक मदद !
By Jeevan Utsah
Updated on: