हेमलता मंडी
एक सितम्बर को मनाली से दिल्ली के लिए पैदल यात्रा पर निकले तिब्बती समुदाय के चेरिंग वांगतू चेरिंग डूंगडू और हुडुंग का मंडी पहुंचने पर भारत तिब्बत मैत्री संघ द्वारा उनका स्वागत किया गया ।आपको बता दे कि तिब्बती समुदाय के ये तीनो नागरिक पैदल यात्रा करते हुए दिल्ली पहुँच कर भारत तिब्बत मैत्री संघ और तिब्बती समुदाय की तीन मुख्य मांगो को भारत सरकार के समक्ष रखेंगे।
एक सितंबर से मनाली से दिल्ली के लिए पैदल यात्रा करते हुए तिब्बती समुदाय के ये तीन नागरिक भारत तिब्बती मैत्री संघ और तिब्बती समुदाय की तीन मुख्य मांगो को लेकर भारत सरकार को एक मांग पात्र सौपेंगे। जिनमे से पहली मांग यह है कि धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाए । वही भारत तिब्बत मैत्री संघ और तिब्बती समुदाय की दूसरी मांग है कि दलाई लामा को तिब्बत वापिस भेजने का प्रबंध करे साथ ही समुदाय की तीसरी मांग है कि चीन के कब्जे से 11वे धर्मगुरु पंचेम लाम को रिहाई दिलाई जाए।