skip to content

प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर हुए नए दिशा निर्देश जारी !

Updated on:

as000000000000 1

ब्यूरो 

कोरोना वायरस के बीच प्रदेश में खुले स्कूलों को रोज सैनिटाइज किया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता पोस्टर लगाए जाएंगे। सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र लिखकर स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं। जुकाम, खांसी और बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों से स्कूलों में नहीं आने की अपील भी की गई है। 

इसके अलावा सामाजिक दूरी का पालन करने और हॉस्टलों में भी सैनिटाइजेशन अभियान चलाने को कहा गया है।उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि करीब छह माह बाद सोमवार से स्कूलों को खोल दिया गया है। बीते शनिवार और रविवार को स्कूलों में विशेष सफाई अभियान चलाए गए। अब रोजाना भी स्कूल बंद होने के बाद सैनिटाइजेशन का काम होगा। 

परिसरों में हाथ धोने के लिए साबुन और हैंड वॉश का पूरा इंतजाम किया गया है। उन्होंने जिला उपनिदेशको से परिसरों में सामाजिक दूरी का पूरा पालन करने को भी कहा है। निदेशक ने अभिभावकों से स्कूल आने वाले बच्चों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर भेजने को कहा है।

Leave a Comment