प्रदीप कल्याण नाहन
नाहन 07 अक्तूबर :- तहसील नौहराधार की ग्राम पंचायत नौहराधार व देवरी-खराहन ग्राम पंचायतों सहित नाहन नगर पालिका परिषद के वार्ड न0 6 व आमवाला-सैनवाला पंचायत में कोरोना पॉजीटीव के मामले सामने आने पर जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां आदेश जारी करते हुए संबंधित घरों को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।
आदेशानुसार नौहराधार ग्राम पंचायत में सजीव कुमार सुपुत्र ओम प्रकाश का घर, देवरी-खराहन में अश्वनी ठाकुर सुपुत्र जीत सिंह का घर व दौलतराम सुपुत्र बंसी राम के घर को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
इसी तरह नाहन नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 6 में मोहम्मद सोहब सुपुत्र अबदुल गफुर के घर की दूसरी मंजिल व आमवाला-सैनवाला ग्राम पंचायत में तेजेन्द्र सिंह के घर को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त संबंधित क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि वाई प्वाईट पांवटा साहिब में स्थित गुरू गोविन्द सिंह कॉम्पलेक्स, जिसे बॉडर क्वारन्टिन सेन्टर बनाया गया था उसे अब बहाल कर दिया गया है।