कोरोना महामारी के मद्देनजर देश व्यापी लॉक डाउन के दौरान हिमाचल प्रदेश में हजारों की संख्या में लोगो की वापसी हुई जिनमें दूसरे राज्यो में काम कर रहे श्रमिक व कामगार भी शामिल है। इसी प्रकार, बाहरी राज्यों के हजारों श्रमिक व कामगार, जो पहले से ही प्रदेश में काम कर रहे थे, लॉक डाउन में यातायात की सुविधा के अभाव व आवाजाही की रोक के चलते बिना आजीविका के इसी प्रदेश में रह रहे थे।
प्रदेश के गरीब परिवार, औघोगिक इकाईयो, दुकानों, निर्माण कार्यो तथा दिहाडी व मजदूरी करने वाले श्रमिक व कामगार, चाहे वो बाहरी राज्यों के हो या फिर प्रदेश के, उन्हे भी बिना आजीविका के अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने में कठिनाई का सामना करना पड रहा था। ऐसे में कोई भी व्यक्ति या परिवार बिना भोजन के न रहे तथा सभी के लिये खाना मुहैया करवाना एक चुनौती बनी जिसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रशंसनीय व कारगर कदम उठाते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से मुफ्त खाद्य सामग्री और गैस सिलेन्डर लोगों को उपलब्ध करवाये है।
इस दौरान जिला में रह रहे प्रवासियों को खाद्यान्नों की कोई कमी नहीं आने दी गई। आत्म निर्भर भारत योजना के अर्न्तगत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नाहन द्वारा जिला सिरमौर में प्रवासीयों को मई और जून, 2020 के दौरान प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल और प्रति आवेदन एक किलो काला चना मुफ्त उपलब्ध करवाया गया। विभाग द्वारा इस योजना के अर्न्तगत उचित मूल्य की दूकानों कोे दो माह में 2911.2 क्विंटल चावल तथा 14696 किलोग्राम काला चना उपलब्ध करवाया गया जिसमें से लाभार्थीयों को उचित मूल्यों की दूकानों के माध्यम से 2414.9 क्विंटल चावल तथा 13104 किलो काला चना वितरीत किया गया। नाहन विकास खण्ड में 905.8 क्विंटल चावल और 5570 किलोग्राम काला चना, पच्छाद में 13.5 क्विंटल चावल और 152 किलोग्राम काला चना, पांवटा साहिब में 1466.2 क्विंटल चावल और 7300 किलोग्राम काला चना, राजगढ में 22.8 क्विंटल चावल, संगडाह में 6.6 क्विंटल चावल और 82 किलोग्राम काला चना वितरीत किया गया।
इसी प्रकार, इस कडी में जिला सिरमौर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नाहन द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अर्न्तगत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल और प्रति राशन कार्ड एक किलो काला चना मुफ्त उपलब्ध करवाया गया। पिछले तीन माह अप्रैल, मई और जून, 2020 में उचित मूल्य की दुकानों को 2847 मीट्रिªक टन चावल और 114858 किलोग्राम काला चना आवंटित किया गया जिसके अनुरूप गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को इस दौरान उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 2743 मीट्रिªक टन चावल तथा 99384 किलोग्राम काला चना वितरित किया गया।
खाद्यान्नों की आपूर्ति के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के दौरान रसोई गैस से सम्बन्धी समस्या के निदान के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्र परिवारों को गत तीन माह में गैस सिलिंडर घर द्वार पर मुफ्त उपलब्ध करवाये है। इस योजना के अर्न्तगत जिला सिरमौर में कुल 10944 गैस कुनेक्शन लाभार्थी हैं जिन्हें जिला की 15 गैस ऐजैंन्सीयों द्वारा 22879 निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरित किए गए जिनमें अप्रैल माह में 8342, मई माह में 8525 और जून, 2020 में 6012 गैस सिलेण्डर वितरित हुए हैं।