skip to content

हिमाचल प्रदेश में चार कोरोना संक्रमितोंं की हुई मौत !

Updated on:

Photo 1597743629348 14


संवाद सहयोगी

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के जारी कहर के बीच बुधवार को चार और संक्रमितों की जान चली गई है। तीन की मौत नेरचौक मेडिकल कालेज में हुई है। इनमें मंडी के 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित कुल्ल के 76 साल और मनाली के 72 वर्षीय कोरोना पीडि़त ने दम तोड़ा। इसके अलावा कांगड़ा के जयसिंहपुर की 94 वर्षीय वृद्धा ने टीएमसी में अंतिम सांस ली। इसके साथ प्रदेश में  कोरोना से मौतों का आंकड़ा 295 तक पहुंच गया है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 332 नए मामले सामने आए।

इनमें सबसे ज्यादा 88 केस मंडी जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला जिला में 72, कुल्लू में 38, किन्नौर में 28, कांगड़ा में 27, सोलन में 24, बिलासपुर में 22, सिरमौर में 11, हमीरपुर व लाहुल-स्पीति में सात-सात, चंबा में छह तथा ऊना में दो नए केस सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 21149 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि बुधवारको 205 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 18179 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 2646 एक्टिव मरीज हैं। 

 प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बुधवार को 4581 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 4174 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 232 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 175 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी।हिमाचल में अभी तक कोविड के कुल 380415 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 359074 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

Leave a Comment