skip to content

जिला हमीरपुर में आए नए करोना पॉजिटिव मामले !

Updated on:

Photo 1598425477816 12

हमीरपुर 16 सितंबर :-  जिला में 4 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 3 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में लिए गए कुल 115 सैंपलों की रैपिड एंटीजन टैस्ट रिपोट्र्स बुधवार शाम को प्राप्त हुई है। इनमें से 4 लोगों के सैंपल कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में गलोड़ तहसील के गांव बुधवीं का 56 वर्षीय व्यक्ति और सुजानपुर के वार्ड नंबर 9 का 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में दो महिलाओं के सैंपल भी पाॅजीटिव निकले हैं।

स्वस्थ हुए तीन लोगों में सुजानपुर के वार्ड नंबर 8 का 58 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वह समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र भोटा में उपचाराधीन था। इसी स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल 32 वर्षीय महिला की फाॅलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। स्वस्थ होने वाला तीसरा व्यक्ति गांव टिल्लू डाकघर बेला का 18 वर्षीय युवक है। वह एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन था।

Leave a Comment