चमन ठाकुर चंबा
चंबा के एक व्यक्ति की टांडा में मौत का समाचार है ये 70 वर्षीय व्यक्ति चंबा के मोहल्ला सूराड़ा का बताया जा रहा है । चंबा जिला में कोरोना के चलते ये दसवीं मौत है ।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति को 22 सितम्बर को आईएलआई लक्षणों के चलते डीसीएच धर्मशाला रेफर किया गया था जहाँ से इसे 24 सितम्बर को टांडा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था । जहाँ पर इसकी मौत हो गई है ।