skip to content

नवरात्रि दुर्गाष्टमी के हर वर्ष होने बाले मेले , कोरोना महामारी के कारण नहीं किया आयोजित !

Updated on:

vlcsnap 2020 10 24 01h50m05s936 1

हेमलता मंडी 

नवरात्रि दुर्गाष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की भांन्ति  नगर परिषद् मंडी द्वारा आयोजित होने वाले मेले का  आयोजन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण  धूमधाम से आयोजित नहीं किया गया। सिर्फ नगर परिषद् के पार्षदों ने  नगर परिषद् की अध्यक्षा सुमन ठाकुर के साथ राज माधोराव और टारना  माता  मंदिर में माँ की विधिवत पूजा अर्चना की  परम्परा के अनुसार छोटी काशी  मंडी में नवरात्रि दुर्गाष्टमी के अवसर पर मेले का  आयोजन किया जाता था। जिसमे सभी लोग माँ का आशीर्वाद लेते है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी  के कारण जहां सभी त्योहारों का रंग फीका रहा वही दुर्गाष्टमी मेले का आयोजन  भी धूमधाम से नहीं किया गया। सिर्फ परम्परा को पूरा करते हुए नगर परिषद् के पार्षदों ने  नगर परिषद् की अध्यक्षा सुमन ठाकुर के साथ राज माधोराव और टारना  माता  मंदिर में माँ की विधिवत पूजा अर्चना की और माँ का आर्शीवाद लिया। 

Leave a Comment